This is song Zindagi Har Kadam Lyrics in Hindi and English. जीत जायेंगे हम तू अगर संग हैं ज़िन्दगी हर कदम जीत जायेंगे हम from the movie Meri Jung.
जीत जायेंगे हम
जीत जायेंगे हम
तू अगर संग हैं
ज़िन्दगी हर कदम
एक नयी जंग हैं
ज़िन्दगी हर कदम
एक नयी जंग हैं
तूने ही सजाये हैं मेरे होठों पे ये गीत
तूने ही सजाये हैं मेरे होठों पे ये गीत
तेरी प्रीत से मेरे जीवन में बिखरा संगीत
मेरा सब कुछ तेरी देन हैं मेरे मन के मीत
मैं हूँ एक तस्वीर तू मेरा रूप रंग हैं
ज़िन्दगी हर कदम एक नयी जंग हैं
ज़िन्दगी ज़िन्दगी हर कदम एक नयी जंग हैं
हौसला ना छोड़ कर सामना जहाँ का
हौसला ना छोड़ कर सामना जहाँ का
वो बदल रहा है देख रंग आसमान का
रंग आसमान का
ये शिकस्त का नही ये फ़तेह का रंग है
ज़िंदगी हर कदम एक नयी जंग है
ज़िंदगी हर कदम एक नयी जंग है
रोज़ कहाँ ढूँढेगे सूरज चाँद सितारों को
रोज़ कहाँ ढूँढेगे सूरज चाँद सितारों को
आग लगा कर हम रोशन कर लेंगे अँधियारो को
आग लगा कर हम रोशन कर लेंगे अँधियारो को
गम नही जब तलक़ दिल मे ये उमंग है
ज़िंदगी हर कदम एक नई जंग है
ज़िंदगी हर कदम एक नई जंग है
जीत जायेंगे हम
जीत जायेंगे हम
तू अगर संग हैं
ज़िन्दगी हर कदम
एक नयी जंग हैं