This is song Yeh Shaam Mastani Lyrics in Hindi. ये शाम मस्तानी मदहोश किये जाए song from 1970 Movie Kati Patang.
ये शाम मस्तानी, मदहोश किये जाए
मुझे डोर कोई खींचे, तेरी ओर लिए जाए
दूर रहती है तू, मेरे पास आती नहीं
होठों पे तेरे, कभी प्यास आती नहीं
ऐसा लगे जैसे के तू, हँस के जहर कोई पिए जाए
बात जब मैं करूँ, मुझे रोक देती है क्यों
तेरी मीठी नजर, मुझे टोक देती है क्यों
तेरी हया, तेरी शर्म, तेरी कसम मेरे होंठ सिये जाए
एक रूठी हुई, तकदीर जैसे कोई
खामोश ऐसे है तू, तस्वीर जैसे कोई
तेरी नजर बनके जुबां लेकिन तेरे पैगाम दिए जाए