Ye Zulf Agar Khul Ke Lyrics – ये ज़ुल्फ़ अगर खुल के 1965

Ye Zulf Agar Khul Ke Lyrics in Hindi and English. ये ज़ुल्फ़ अगर खुल के is a beautiful song from the 1965 movie “Kajal”

ये ज़ुल्फ़ अगर खुल के
बिखर जाए तो अच्छा
इस रात की तकदीर
सँवर जाए तो अच्छा 

जिस तरह से थोड़ी सी
तेरे साथ कटी है
बाकी भी उसी तरह
गुज़र जाए तो अच्छा 

दुनिया के निगाहों में
भला क्या है, बुरा क्या
ये बोझ अगर दिल से
उतर जाए तो अच्छा 

वैसे तो तुम ही ने
मुझे बर्बाद किया है
इल्ज़ाम किसी और के
सर जाए तो अच्छा

Ye Zulf Agar Khul Ke Lyrics Video

Scroll to Top