Woh Shaam Kuch Ajeeb Thi Lyrics – वो शाम कुछ अजीब थी

Woh shaam kuch ajeeb thi lyrics in Hindi.

वो शाम कुछ अजीब थी
ये शाम भी अजीब है
वो कल भी पास पास थी
वो आज भी करीब है

झुकी हुई निगाह में 
कहीं मेरा ख़याल था
दबी दबी हँसी में इक 
हसीन सा गुलाल था
मैं सोचता था मेरा नाम 
गुनगुना रही है वो
न जाने क्यों लगा मुझे के 
मुस्कुरा रही है वो

मेरा ख़याल है अभी 
झुकी हुई निगाह में
खिली हुई हँसी भी है 
दबी हुई सी चाह में
मैं जानता हूँ मेरा नाम 
गुनगुना रही है वो
यही ख़याल है मुझे के 
साथ आ रही है वो

Woh Shaam Kuch Ajeeb Thi Lyrics Video

Credit:

Lyricist: Gulzar
Singer: Kishore Kumar
Music Director: Hemant Kumar
Movie: Khamoshi (1969)
For more Beautiful Song Lyrics

Meaning of the Song

Woh Shaam Kuch Ajeeb Thi Lyrics captures a fleeting, delicate moment of emotional realization. The song reflects an evening where unspoken feelings surface quietly, leaving a lasting impression on the heart.

Scroll to Top