This is song wahan kaun hai tera lyrics in Hindi.
वहाँ कौन है तेरा मुसाफ़िर, जाएगा कहाँ
दम ले ले घड़ीभर ये छैय्या, पाएगा कहाँ
बीत गए दिन, प्यार के पलछिन, सपना बनीं वो रातें
भूल गए वो, तू भी भुला दे, प्यार की वो मुलाकातें
सब दूर अँधेरा मुसाफ़िर, जाएगा कहाँ
कोई भी तेरी राह ना देखे, नैन बिछाए ना कोई
दर्द से तेरे कोई ना तड़पा आँख किसी की ना रोई
कहे किसको तू मेरा मुसाफ़िर, जाएगा कहाँ
तूने तो सबको राह बताई तू अपनी मंज़िल क्यों भूला
सुलझाके राजा औरों की उलझन क्यों कच्चे धागों में झूला
क्यों नाचे सपेरा मुसाफ़िर, जाएगा कहाँ
कहते हैं ज्ञानी दुनिया है फ़ानी, पानी पे लिखी लिखाई
है सबकी देखी, है सबकी जानी, हाथ किसी के ना आनी
कुछ तेरी न मेरा मुसाफ़िर, जाएगा कहाँ