The song Tu Jo Mere Sur Mein Lyrics in Hindi and English. तू जो मेरे सुर में song from 1976 movie Chitchor.
तू जो मेरे सुर में, सुर मिला ले, संग गा ले
तो जिन्दगी हो जाए सफल
तू जो मेरे मन को घर बना ले, मन लगा ले
तो बंदगी हो जाए सफल
चांदनी रातों में, हाथ लिए हाथों में
डूबे रहे एक दूसरे की रस भरी बातों में
तू जो मेरे संग में, मुस्कुरा ले, गुनगुना ले
तो जिन्दगी हो जाए सफल
क्यों हम बहारों से खुशियाँ उधार ले
क्यों ना मिले हम ही खुद अपना जीवन संवार ले
तू जो मेरे पथ में, दीप बाले, हो उजाले
तो बंदगी हो जाए सफल
Tu Jo Mere Sur Mein Lyrics Video
Credit:
Lyricist: Ravindra Jain
Singer: Hemlata – Yesudas
Music Director: Ravindra Jain
Movie: Chitchor (1976)
For more songs Beautiful Song Lyrics