Mere Sajan Hai Us Paar Lyrics – मेरे साजन हैं उस पार

This is song mere sajan hai us paar lyrics in Hindi. मेरे साजन हैं उस पार song from the 1963 Hindi Bollywood Movie Bandini.

ओ रे माझी ओ रे
माझी ओ ओ मेरे माझी
मेरे साजन हैं उस पार
मैं मन मार हूँ इस पार
ओ मेरे माझी अबकी बार
ले चल पार ले चल पार
मेरे साजन हैं उस पार
मैं मन मार हूँ इस पार
मेरे साजन हैं उस पार

हो मन की किताब से तू
मेरा नाम ही मिटा देना
गुण तो न था कोई भी
अवगुण मेरे भुला देना
मन की किताब से तू
मेरा नाम ही मिटा देना
गुण तो न था कोई भी
अवगुण मेरे भुला देना
मुझको तेरी बिदा का
मुझको तेरी बिदा का
मर के भी रहता इंतज़ार
मेरे साजन हैं उस पार
मैं मन मार हूँ इस पार
ओ मेरे माझी अबकी
बार ले चल पार ले चल पार
मेरे साजन हैं उस पार

मत खेल जल जाएगी कहती
है आग मेरे मन की
मत खेल मत खेल
मत खेल जल जाएगी कहती
है आग मेरे मन की
मई बदिनी पिया की
चिर सागिनी हूँ साजन की
मेरा खींचती है आँचल
मेरा खींचती है आँचल
मन मीत तेरी हर पुकार
मेरे साजन हैं उस पार
ओ रे माझी ओ रे
माझी ओ ओ मेरे माझी.

Mere Sajan Hai Us Paar Lyrics Video

Rate Lyrics
Index
Scroll to Top