Mera Dil Ye Pukare Aaja Lyrics – मेरा दिल ये पुकारे

Mera Dil Ye Pukare Aaja Lyrics in Hindi and English. मेरा दिल ये पुकारे song from 1954 Hindi Bollywood Movie Nagin.

मेरा दिल ये पुकारे आजा,
मेरे ग़म के सहारे आजा
भीगा भीगा है समा,
ऐसे में है तू कहाँ ?

तू नहीं तो ये रुत ये हवा क्या करूँ
क्या करूँ
दूर तुझ से मैं रह के बता क्या करूँ
क्या करूँ
सुना सुना है जहां,
अब जाऊँ मैं कहाँ
बस इतना मुझे समझा जा

आँधियाँ वो चली
आशियाँ लूट गया लूट गया
प्यार का मुस्कुराता
जहां लूट गया लूट गया
एक छोटी सी झलक
मेरे मिटने तलक़
ओ चाँद मेरे दिखला जा

मुँह छुपा के मेरी
ज़िन्दगी रो रही रो रही
दिन ढला भी नहीं
शाम क्यों हो रही हो रही
तेरी दुनिया से हम
ले के चले तेरा ग़म
दम भर के लिये तो आ जा

5/5 - (1 vote)
Scroll to Top