This is song Jaye To Jaye Kahan Lyrics in Hindi. जाएँ तो जाएँ कहाँ song from 1954 movie Taxi Driver.
जाएँ तो जाएँ कहाँ,
समझेगा कौन यहाँ
दर्द भरे दिल की जुबां
मायूसिओं का मजमा है जी में
क्या रह गया है इस जिन्दगी में
रूह में ग़म, दिल में धुआँ
उन का भी ग़म है, अपना भी ग़म है
अब दिल के बचने की उम्मीद कम है
एक कश्ती, सौ तूफ़ाँ