Hum to tere ashiq hai Lyrics in Hindi – हम तो तेरे आशिक़ हैं.
हम तो तेरे आशिक़ हैं सदियों पुराने
चाहे तू माने, चाहे ना माने
हम भी ज़माने से हैं तेरे दीवाने
चाहे तू माने, चाहे ना माने
आई हैं यूँ प्यार पे जवानियाँ
अरमां दिल में है, दिल मुश्किल मैं है जान-ए-तमन्ना
तेरे इसी प्यार की कहानियाँ
हर महफ़िल में हैं, सबके दिल में हैं जान-ए-तमन्ना
छेड़ते हैं सब मुझको अपने बेगाने
चाहे तू माने, चाहे ना माने
सोचो मोहब्बत में कभी हाथ से दामन छूटे तो
दो दिल रूठे तो, तो फिर क्या हो
ऐसा न हो काश कभी प्यार में वादे टूटे तो
दो दिल रूठे तो, तो फिर क्या हो
हम तो चले आएं सनम तुझको मनाने
चाहे तू माने, चाहे ना माने
मस्त निगाहों से इस दिल को मस्त बनाए जा
और पिलाए जा प्यार के साग़र
दिल पे बड़े शौक से सितमग़र ठेस लगाए जा
तीर चलाए जा याद रहे पर
तीर कभी बन जाते हैं खुद निशाने
चाहे तू माने, चाहे ना माने
Hum To Tere Ashiq Hai Lyrics Video
Credit:
Lyricist: Anand Bakshi
Singer: Lata Mangeshkar – Mukesh
Music Director: Laxmikant Pyarelal
Movie: Farz (1967)
For more songs Beautiful Song Lyrics