Hai Apna Dil To Awara Lyrics – है अपना दिल तो आवारा

The song Hai Apna Dil To Awara Lyrics in Hindi. है अपना दिल तो आवारा song from 1958 Hindi Movie Solva Saal.

है अपना दिल तो आवारा,
न जाने किसपे आएगा

हसीनों ने बुलाया,
गले से भी लगाया
बहुत समझाया,
यही ना समझा
बहुत भोला है बेचारा,
न जाने किस पे आएगा

अजब है दीवाना,
ना दर ना ठिकाना
ज़मीं से बेगाना,
फलक से जुदा
ये एक टूटा हुआ तारा,
न जाने किस पे आएगा

ज़माना देखा सारा,
है सबका सहारा
ये दिल ही हमारा
हुआ न किसी का
सफ़र में है ये बंजारा,
न जाने किस पे आएगा

हुआ जो कभी राजी,
तो मिला नहीं काजी
जहाँ पे लगी बाज़ी,
वहीं पे हारा
ज़माने भर का नाकारा,
न जाने किस पे आएगा

है अपना दिल तो आवारा
न जाने किस पे आएगा

Hai Apna Dil To Awara Lyrics Video

Scroll to Top