Do Panchhi Do Tinke Lyrics – दो पंछी दो तिनकें कहो लेके

This is song Do Panchhi Do Tinke Lyrics in Hindi and English. दो पंछी दो तिनकें song from the 1975 Hindi Bollywood Movie Tapasya.

दो पंछी दो तिनकें,
कहो ले के चले हैं कहाँ
ये बनायेंगे एक आशियाँ

ये तो अपनी ही धून में गाये,
ऊँचे ऊँचे उडते जाये
इन की मस्ती को और बढाये
सावन की ये हवायें
मंज़िल के मतवाले,
देखो छू ने चले आसमान
ये बनायेंगे एक आशियाँ

एक फूलों भरी हो डाली
और उसपर हो बसेरा
कुछ ऐसा ही मीठा मीठा
है सपना तेरा मेरा
ये सपना सच होगा,
कह रही धडकनों की जुबाँ
हम बनायेंगे एक आशियाँ

Rate Lyrics
Scroll to Top