Dil Kya Kare Jab Kisi Ko Lyrics – दिल क्या करे

This is song Dil Kya Kare Jab Kisi Ko Lyrics in Hindi.

दिल क्या करे जब किसी से,
किसी को प्यार हो जाए
जाने कहाँ कब किसीको,
किसीसे प्यार हो जाए
ऊँची ऊँची दीवारों सी,
इस दुनिया की रस्में
ना कुछ तेरे बस में जूली,
ना कुछ मेरे बस में

जैसे परबत पे घटा झुकती है
जैसे सागर से लहर उठती है
ऐसे किसी चेहरे पे निगाह रुकती है
रोक नहीं सकती नज़रों को
दुनिया भर की रस्में
ना कुछ तेरे बस में जूली,
ना कुछ मेरे बस में

आ मैं तेरी याद में,
सबको भूला दूँ
दुनिया को तेरी
तस्वीर बना दूँ
मेरा बस चले तो
दिल चीर के दिखा दूँ
दौड़ रहा है साथ लहू के
प्यार तेरा नस नस में
ना कुछ तेरे बस में जूली,
ना कुछ मेरे बस में

Dil Kya Kare Jab Kisi Ko Lyrics Video

Credit:

Lyricist: Anand Bakshi
Singer: Kishore Kumar
Music Director: Rajesh Roshan
Movie: Julie (1975)
For more Beautiful Song Lyrics

Meaning of the Song

Dil Kya Kare Jab Kisi Ko Lyrics beautifully expresses the helplessness of falling in love. The song captures that emotional moment when the heart takes control, leaving logic and restraint behind.

Scroll to Top