This is song Dil Hai Tumhara Lyrics in Hindi and English. दिल है तुम्हारा by Alka Yagnik, Kumar Sanu, and Udit Narayan.
मस्ताना मौसम है
रंगीन नज़ारा
धड़कन क्या कहती है
समझो इशारा
आज से जानेमन दिल है तुम्हारा
आज से जानेमन दिल है तुम्हारा
चोरी चोरी मैंने तुमसे प्यार किया है
मानो ओ जाना
तुमने मुझको कितना बेक़रार किया है
मुश्किल बताना
कोई भी तो ना जाने हम कैसे दीवाने हुए
दुनिया में ना कोई तुमसे है प्यारा
धड़कन क्या कहती है, समझो इशारा
आज से जानेमन दिल है तुम्हारा
आज से जानेमन दिल है तुम्हारा
हो, चाहत का मौसम है जवान
खोए खोए से हम यहाँ
ख़्वाबों में मैं तो खो गयी
दीवानी सी मैं हो गयी
लगता है होगा नहीं तुम बिन गुज़ारा
हम्म, धड़कन क्या कहती है, समझो इशारा
आज से जानेमन दिल है तुम्हारा
आज से जानेमन दिल है तुम्हारा
मस्ताना मौसम है, रंगीन नज़ारा
धड़कन क्या कहती है, समझो इशारा
आज से जानेमन दिल है तुम्हारा
आज से जानेमन दिल है तुम्हारा
दिल है तुम्हारा
दिल है तुम्हारा
दिल है तुम्हारा
दिल है तुम्हारा