The song Chupana Bhi Nahi Aata Lyrics in Hindi. छुपाना भी नहीं आता, जताना भी नहीं आता song from 1993 movie Bazigar.
छुपाना भी नहीं आता,
जताना भी नहीं आता
हमें तुम से मोहब्बत है,
बताना भी नहीं आता
हथेलीपर तुम्हारा नाम
लिखते हैं, मिटाते हैं
तुम ही से प्यार करते हैं,
तुम ही से ही क्यों छुपाते हैं
जुबाँ पे बात है लेकिन
सुनाना ही नहीं आता
चोरी चोरी छुपके छुपके
तुम को देखा करते हैं
हाल-ए- दिल सुनाने से
ना जाने क्यों डरते हैं
इतना पागल दिल है मेरा
मनाना भी नहीं आता
मोहब्बत कैसे करते है
कोई तो हम को समझाये
कही ऐसा न हो के
प्यार बिन उमर कट जाये
तुम से मिलने का
कोई बहाना भी नहीं आता