This is song Rim Jhim Rim Jhim Lyrics in Hindi. रिमझिम रिमझिम song from the 1994 Bollywood film “1942 A Love Story” directed by Vidhu Vinod Chopra.
रिमझिम रिमझिम…
रुमझुम रुमझुम
भीगी भीगी रुत में…
तुम हम हम तुम
चलते हैं… चलते हैं…
बजता है जलतरंग
टीन की छत पे जब
मोतीयो जैसा जल बरसे
बूंदो की ये लड़ी
लाई है वो घड़ी
जिसके लिए हम तरसे 2
बादल की चादरे
ओढ़े हैं वादीयाँ
सारी दिशाएँ सोई हैं
सपनों की गाँव में
भीगी सी छाँव में
दो आत्माए खोई हैं 2
आयी हैं देखने
झीलों के आईने
बालों को खोले घटाएं
राहे धुआँ धुआँ
जायेंगे हम कहाँ
आओ यहीं पे रह जाए 2
रिमझिम रिमझिम…
रुमझुम रुमझुम
भीगी भीगी रुत में…
तुम हम हम तुम
चलते हैं… चलते हैं…