The song Dheere Dheere Machal Lyrics in Hindi and English. धीरे धीरे मचल song from Hindi 1966 Movie Anupama.
धीरे धीरे मचल ऐ दिल-ए-बेकरार, कोई आता है
यूँ तड़प के ना तड़पा मुझे बार बार, कोई आता है
उसके दामन की खुशबू हवाओं में है
उसके क़दमों की आहट फ़ज़ाओं में है
मुझको करने दे, करने दे सोलह सिंगार
मुझको छूने लगी उसकी परछाईयाँ
दिल के नज़दीक बजती हैं शहनाईयाँ
मेरे सपनों के आँगन में गाता है प्यार
रूठ के पहले जी भर सताऊँगी मैं
जब मनायेंगे वो, मान जाऊँगी मैं
दिल पे रहता है ऐसे में कब इख़्तियार