ये रातें ये मौसम नदी का किनारा ये चंचल हवा
कहा दो दिलों ने की मिल कर
कभी हम न होंगे जुदा
ये रातें ये मौसम नदी का किनारा ये चंचल हवा
ये क्या बात है आज की चाँदनी में
के हम खो गए प्यार की रागिनी में
ये बाहों में बाहें ये बहकी निगाहें
लो आने लगा ज़िन्दगी का मज़ा
ये रातें ये मौसम नदी
का किनारा ये चंचल हवा
सितारों की महफ़िल ने कर के इशारे
कहा अब तो सारा जहां है तुम्हारा
मुहब्बत जवान हो खुला आसमान हो
करे कोई दिल आरज़ु और क्या
ये रातें ये मौसम नदी
का किनारा ये चंचल हवा
कसम है तुम्हे तुम अगर मुझसे रूठे
रहे साँस जब तक ये बंधन ना टूटे
तुम्हें दिल दिया है ये वादा किया है सनम मैं
तुम्हारी रहूंगी सदा
ये रातें ये मौसम नदी का
किनारा ये चंचल हवा
कहा दो दिलों ने की मिल कर
कभी हम नाहोंगे जुड़ा
ये रातें ये मौसम नदी
का किनारा ये चंचल हवा.
Ye Raatein Ye Mausam Lyrics Video
Song Information
- Song Title: Yeh Raaten Yeh Mausam
- Singers: Kishore Kumar, Asha Bhosle
- Movie: Dilli Ka Thug
- Release Year: 1958
- Lyrics Writer: Shailendra
- Music Composer: Ravi
- Genre: Hindi Film Song / Romantic / Classic Bollywood
About the Song
Ye Raatein Ye Mausam Lyrics is a poetic expression of romantic serenity and emotional closeness. The song conveys how nature enhances love, making ordinary moments feel magical. The night, breeze, and silence become witnesses to affection, longing, and mutual understanding.