Tu Meri Zindagi Hai Lyrics – तू मेरी ज़िन्दगी है

Tu Meri Zindagi Hai Lyrics in Hindi and English. तू मेरी ज़िन्दगी है song by Kumar Sanu and Anuradha Paudwal.

तू मेरी हर ख़ुशी है
तू ही प्यार, तू ही चाहत
तू ही आशिकी है
तू मेरी ज़िन्दगी है…

पहली मोहब्बत का एहसास है तू
बुझके जो बुझ ना पाई, वो प्यास है तू
तू ही मेरी पहली ख्वाहिश, तू ही आखिरी है
तू मेरी ज़िन्दगी है…

हर ज़ख्म दिल का तुझे, दिल से दुआ दे
खुशियाँ तुझे, गम सारे मुझको खुदा दे
तुझको भुला ना पाया, मेरी बेबसी है
तू मेरी ज़िन्दगी है…

Scroll to Top