Yaad Aa Raha Hai Tera Pyar Lyrics – याद आ रहा है तेरा प्यार

Yaad Aa Raha Hai Tera Pyar Lyrics in Hindi – याद आ रहा है तेरा प्यार.

याद आ रहा है तेरा प्यार
याद आ रहा है तेरा प्यार
कहाँ हम कहाँ तुम, हुए तुम कहाँ गुम
आ भी जा आ भी जा एक बार
ओ याद आ रहा है तेरा प्यार
कहाँ हम कहाँ तुम, हुए तुम कहा गुम
आ भी जा आ भी जा एक बार
ओ हो याद आ रहा है तेरा प्यार

यारो मै तो यहाँ जीता रहा
सारे गम दिल के भुला के
दे के तुम्हे सारी खुशी मैने
मैने यहाँ कुछ भी तो पाया
नही सब कुछ पाके
मुझको मिली क्या ज़िंदगी
ओ हो याद आ रहा है तेरा प्यार
कहाँ हम कहाँ तुम, हुए तुम कहाँ गुम
आ भी जा आ भी जा एक बार
ओ हो याद आ रहा है तेरा प्यार

आए दिल मै वोही तू वोही
वोही है ये दुनिया के मेले
बिच्छड़े वो दिन जाने कहाँ
रूठे सब यहा जाने कहाँ
रह गये हम तो अकेले
आवाज़ दे किस को यहाँ
ओ हो याद आ रहा है तेरा प्यार
कहाँ हम कहाँ तुम, हुए तुम कहाँ गुम
आ भी जा आ भी जा एक बार
ओ हो याद आ रहा है तेरा प्यार

वादा, वादा रहा साथी मेरे
तेरे लिए गाता चला जाऊं
तू मेरा दिल तू मेरी जान
जीना, जीना मेरा जीना यहीं
तेरे लिए ज़िंदगी लुटाऊं
तू जो नही क्या है यहाँ
ओ हो याद आ रहा है तेरा प्यार
कहाँ हम कहाँ तुम, हुए तुम कहाँ गुम
आ भी जा आ भी जा एक बार
ओ याद आ रहा है तेरा प्यार

Scroll to Top