Aye Ajnabi Tu Bhi Kabhi Lyrics in Hindi. The song ऐ अजनबी, तू भी कभी आवाज़ दे कहीं से from the 1998 hindi Bollywood movie Dil Se.
पाखी पाखी परदेसी
पाखी पाखी परदेसी
ऐ अजनबी, तू भी कभी
आवाज़ दे कहीं से
मैं यहाँ टुकड़ों में जी रहा हूँ
तू कहीं टुकड़ों में जी रही है
रोज रोज रेशम सी हवा
आते जाते कहती है बता
वो जो दूधधूली, मासूम कली
वो है कहाँ, कहाँ है
वो रोशनी कहाँ है
वो जान सी कहाँ है
मैं अधूरा, तू अधूरी जी रही है
तू तो नहीं है लेकिन तेरी मुस्कुराहटें हैं
चेहरा कहीं नहीं है, पर तेरी आहटें हैं
तू है कहाँ, कहाँ है
तेरा निशाँ कहाँ है
मेरा जहां कहाँ है
मैं अधूरा, तू अधूरी जी रही है