Kya Yahi Pyar Hai Lyrics – क्या यही प्यार है हाँ यही प्यार है
क्या यही प्यार है,
हाँ यही प्यार है
दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं,
वक्त गुजरता नहीं
पहले मैं समझा
कुछ और वजह इन बातों की
लेकिन अब जाना
कहाँ नींद गई मेरी रातों की
जागती रहती हूँ मैं भी
चाँद निकलता नहीं
दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं,
वक्त गुजरता नहीं
कैसे भूलूंगी,
तू याद हमेशा आयेगा
तेरे जाने से
जीना मुश्किल हो जायेगा
अब कुछ भी हो दिल पे कोई
ज़ोर तो चलता नहीं
दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं,
वक्त गुजरता नहीं
जैसे फूलों के
मौसम में ये दिल खिलते हैं
प्रेमी ऐसे ही
क्या पतझड़ में भी मिलते हैं
रुत बदले दुनिया बदले,
प्यार बदलता नहीं
दिल तेरे बिन कहीं लगता नहीं,
वक्त गुजरता नहीं
Kya Yahi Pyar Hai Lyrics Video
Credit: Kya Yahi Pyar Hai Lyrics
Lyricist: Anand Bakshi
Singer: Lata Mangeshkar – Kishore Kumar
Music Director: Rahul Dev Burman
Movie: Rocky (1981)
For more songs click here