Log Kehte Hai Mai Sharabi Hu Lyrics – लोग केहते है

This is song Log Kehte Hai Mai Sharabi Hu Lyrics in Hindi.

अंग अंग तेरा रंग रचाके
ऐसा करू सिंगार
जब जब झांझर झन्काउ मैं
खनके मन के तार
मुझे नौलखा माँगा दे रे ओ सैयां दीवाने
मुझे नौलखा माँगा दे रे ओ सैयां दीवाने
मुझे नौलखा माँगा दे रे ओ सैयां दीवाने
माथे पे झूमर कानों में झुमका
पाँव में पायलिया हाथो में हो कंगना

मुझे नौलखा माँगा दे रे ओ सैयां दीवाने
तुझ मैं तुझे मैं
तुझे गले से लगा लुंगी ओ सैया दीवाने
मुझे अंगिया सिला दे ओ सैया दीवाने
तुझ मैं तुझे मैं
तुझे सीने से लगा लुंगी ओ सैया दीवाने
मुझे नौलखा माँगा दे रे ओ सैयां दीवाने

सलमा सितारों की झिलमिल चुनरिया
आऊं पेहेनके तो फिसले नज़रिया
मुझे को सजा दे बलमा सजा दे
मुझे को सजा दे बलमा

कोरी कुंवारी ये कमसीन उमरिया
तेरे लिए नाचे सजके सांवरिया
लाली माँगा दे सजना
सूरज से लाली माँगा दे सजना
तुझे मैं तुझे मैं
तुझे होठों से लगा लुंगी ओ सैया दीवाने
तुझे होठों से लगा लुंगी ओ सैया दीवाने
मुझे नौलखा माँगा दे रे ओ सैयां दीवाने

मैं तो सारी उमरिया लुटाये बैठी
बलमा दो अखियों की शरात में
मैं तो जन्मों का सपना सजाये बैठी
सजना खो के तेरी मोहब्बत में

माना रे माना यह अब मैंने माना
होता है क्या सैयां दिल का लगाना
रोके यह दुनिया या रूठे ज़माना
जाना है मुझको साजन घर जाना
जैसे कजरा हसे जैसे कजरा हसे
जैसे कजरा हसे जैसे कजरा हसे
वैसे अखियों में तुम मुस्कुराना
हो किरणों से यह मांग मेरी सजा दे
पूनम के चंदा की बिंदिया माँगा दे
तुझे मैं तुझे मैं
तुझे माथे पे सजा लुंगी ओ सैया दीवाने
तुझे माथे पे सजा लुंगी ओ सैया दीवाने

माथे पे झूमर कानों में झुमका
पाँव में पायलिया हाथो में हो कंगना
मुझे नौलखा माँगा दे रे ओ सैयां दीवाने
तेरे क़दमों पे छलका दूंगी मैं सारे मैखाने

लोग केहते है मैं शराबी हूँ
लोग केहते है मैं शराबी हूँ
तुमने भी शायद यही सोच लिया हाँ
लोग केहते है मैं शराबी हूँ

किसी पे हुस्न का गुरुर जवानी का नशा
किसी के दिल पे मोहब्बत की रवानी का नशा
किसी को देखके साँसों से उभरता है नशा
बिना पिए भी कहीं हद से गुज़रता है नशा
नशे में कौन नहीं है मुझे बताओ ज़रा
किसे है होश मेरे सामने लाओ तो ज़रा
नशा है सब पे मगर रंग नशे का है जुड़ा
खिली खिली हुई सुबह पे है शबनम का नशा
हवा पे खुशबु का बादल पे है रिमझिम का नशा
कहीं सुरूर है खुशियों का कहीं ग़म का नशा
नशा शराब में होता तो नाचती बोतल
मैकदे झूमते पैमानों में होती हलचल
नशा शराब में होता तो नाचती बोतल
नशे में कौन नहीं है मुझे बताओ ज़रा
नशे में कौन नहीं है मुझे बताओ ज़रा

लोग केहते है मैं शराबी हूँ
लोग केहते है मैं शराबी हूँ
तुमने भी शायद यही सोच लिया हाँ
लोग केहते है मैं शराबी हूँ

थोड़ी आँखों से पीला दे रे सजनी दीवानी
थोड़ी आँखों से पीला दे रे सजनी दीवानी
तुझे मैं तुझे मैं
तुझे साँसों में बसा लूंगा सजनी दीवानी
तुझे नौलखा माँगा दूंगा सजनी दीवानी
तुझे नौलखा माँगा दूंगा सजनी दीवानी

Log Kehte Hai Mai Sharabi Hu Lyrics Video

Credit:

Lyricist: Anjaan, Prakash Mehra
Singer: Kishore Kumar
Music Director: Bappi Lahiri
Movie: Sharaabi (1984)
For more songs Beautiful Song Lyrics

Info:

Log Kehte Hai Main Sharabi Hu Lyrics is not merely about drinking, it is a deep emotional reflection on heartbreak and social judgment.

Scroll to Top