Jalte Hain Jiske Liye Lyrics – जलते हैं जिस के लिए 1959

Jalte Hain Jiske Liye Lyrics in Hindi. The singer of the song जलते हैं जिस के लिए – Talat Mahmood.

जलते हैं जिस के लिए,
तेरी आँखों के दीये
ढूंढ लाया हूँ वो ही,
गीत मैं तेरे लिए

दर्द बनके जो मेरे दिल में रहा ढल न सका,
जादू बनके तेरी आँखों में रुका चल न सका, – 2
आज लाया हूँ वो ही गीत मैं तेरे लिए…

दिल में रख लेना इसे हाथों से ये छूटे ना कहीं,
गीत नाजुक है मेरा शीशे से भी टूटे ना कहीं, – 2
गुनागुनाऊंगा यही गीत मैं तेरे लिए…

जब तलक ना ये तेरे रस के भरे होठों से मिले,
यूही आवारा फिरेगा ये तेरी जुल्फों के तले, – 2
गाये जाऊंगा यही गीत मैं तेरे लिए…

Jalte Hain Jiske Liye Lyrics Video

Scroll to Top