Dil Aisa Kisi Ne Mera Toda Lyrics – दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा

The song Dil Aisa Kisi Ne Mera Toda Lyrics. दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा song from 1975 movie Amanush.

दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा,
बरबादी की तरफ ऐसा मोड़ा
एक भले मानुष को,
अमानुष बना के छोड़ा ।।

सागर कितना मेरे पास है,
मेरे जीवन में फिर भी प्यास है
है प्यास बड़ी जीवन थोड़ा,
अमानुष बना के छोड़ा ।।

कहते हैं ये दुनिया के रास्ते,
कोई मंज़िल नहीं तेरे वास्ते
नाकामियों से नाता मेरा जोड़ा,
अमानुष बना के छोड़ा ।।

डूबा सूरज फिर से निकले,
रहता नहीं है अंधेरा
मेरा सूरज ऐसा रूठा,
देखा न मैने सवेरा
उजालों ने साथ मेरा छोड़ा,
अमानुष बना के छोड़ा ।।

Scroll to Top