Dil Hai Ke Manta Nahin Lyrics दिल है के मानता नहीं

This is song Dil Hai Ke Manta Nahin Lyrics in Hindi. दिल है के मानता नहीं song from the 1991 Hindi Bollywood Movie Dil Hai Ke Manta Nahi.

दिल है के मानता नहीं
मुश्किल बड़ी है रस्म-ए-मोहब्बत
ये जानता ही नहीं
दिल है के मानता नहीं
ये बेक़रारी क्यो हो रही है,
ये जानता ही नहीं

दिल तो ये चाहे,
हर पल तुम्हे हम
बस यूँ ही देखा करें
मर के भी हम ना तुमसे जुदा हो,
आओ कुछ ऐसा करें
मुझ में समा जा,
आ पास आ जा,
हमदम मेरे हमनशीं
दिल है के मानता नहीं

तेरी वफ़ाएं तेरी मोहब्बत
सब कुछ है मेरे लिए
तूने दिया है नज़राना दिल का
हम तो हैं तेरे लिए
ये बात सच है सब जानते हैं
तुमको भी है ये यकीं
दिल है के मानता नहीं

हम तो मोहब्बत करते हैं तुम से,
हमको हैं बस इतनी ख़बर
तनहा हमारा मुश्किल था जीना,
तुम जो ना मिलते अगर
बेताब साँसे, बेचैन आँखें
कहने लगी बस यही
दिल है के मानता नहीं

Dil Hai Ke Manta Nahin Lyrics Video

Credit:

Lyrics:Faiz Anwar
Singer:Anuradha Paudwal, Kumar Sanu
Music:Nadeem - Shravan
For moreBeautiful Song Lyrics

Info:

The song was a biggest hit Dil Hai Ke Manta Nahin. दिल है के मानता नहीं song lyrics by Faiz Anwar, singer Anuradha Paudwal and Kumar Sanu, and music by Nadeem - Shravan.