Kali Kali Zulfon Lyrics in Hindi - काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो

This is song Kali Kali Zulfon Lyrics in Hindi and English. The composer of the song काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो by Ustad Nusrat Fateh Ali Khan.

काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो
काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो
काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

आप इस तरह तो होश उठाया ना कीजिये
आप इस तरह तो होश उठाया ना कीजिये
यूं बन सवर के सामने आया ना कीजिये

काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

ना छेड़ो हमें हम सताए हुए है
ना छेड़ो हमें हम सताए हुए है
बहुत जख्म सीने पे खाए हुए है
बहुत जख्म सीने पे खाए हुए है

सितमगर हो तुम खूब पहचानते है
सितमगर हो तुम खूब पहचानते है
तुम्हारी अदाओ को हम जानते है
तुम्हारी अदाओ को हम जानते है

दगा बाज़ हो तुम सितम ढाने वाले
दगा बाज़ हो तुम सितम ढाने वाले
फरेबे मोहब्बत में उलझाने वाले
फरेबे मोहब्बत में उलझाने वाले

ये रंगी कहानी तुम्ही को मुबारक
ये रंगी कहानी तुम्ही को मुबारक
तुम्हारी जवानी तुम्ही को मुबारक
तुम्हारी जवानी तुम्ही को मुबारक

हमारी तरफ से निगाहें हटा लो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो
काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

मस्त आँखों की बात चलती है
मस्त आँखों की बात चलती है
मैयकशी करवटे बदलती है
मैयकशी करवटे बदलती है

बन सवर कर वो जब निकलते है
बन सवर कर वो जब निकलते है
दिलकशी साथ साथ चलती है
दिलकशी साथ साथ चलती है

हार जाते है जितने वाले
हार जाते है जितने वाले
वो नज़र ऐसी चाल चलती है
वो नज़र ऐसी चाल चलती है

जब हटाते है रुख से जुल्फों को
जब हटाते है रुख से जुल्फों को
चाँद हस्ता है रात ढलती है
चाँद हस्ता है रात ढलती है

जब हटाते है रुख से जुल्फों को
जब हटाते है रुख से जुल्फों को
चाँद हस्ता है रात ढलती है
चाँद हस्ता है रात ढलती है

वादाकश जाम तोड़ देते है
वादाकश जाम तोड़ देते है
जब नज़र से शराब ढलती है
जब नज़र से शराब ढलती है

क्या क़यामत है उनकी अंगड़ाई
क्या क़यामत है उनकी अंगड़ाई
खीच के गोया कमान चलती है
खीच के गोया कमान चलती है

यूँ हसीनों की ज़ुल्फ़ लहराए
यूँ हसीनों की ज़ुल्फ़ लहराए
जैसे नागन कोई मचलती है
जैसे नागन कोई मचलती है

काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो
काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

सम्भालो ज़रा अपना आँचल गुलाबी
सम्भालो ज़रा अपना आँचल गुलाबी
दिखाओ ना हँस हँस के आंखे शराबी
दिखाओ ना हँस हँस के आंखे शराबी

सुलूक इनका दुनिया में अच्छा नहीं है
सुलूक इनका दुनिया में अच्छा नहीं है
हसीनो पे हमको भरोसा नहीं है
हसीनो पे हमको भरोसा नहीं है

उठते है नज़रे तो गिरती है बिजली
उठते है नज़रे तो गिरती है बिजली
अदा जो भी निकली क़यामत ही निकली
अदा जो भी निकली क़यामत ही निकली

जहाँ तुमने चेहरे से आँचल हटाया
जहाँ तुमने चेहरे से आँचल हटाया
वही एहले दिल को तमाशा बनाया
वही एहले दिल को तमाशा बनाया

खुदा के लिए हम पे डोरे ना डालो
में जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो
काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

सदा वार करते हो तेरे जाफा का
सदा वार करते हो तेरे जाफा का

सदा वार करते हो तेरे जाफा का
सदा वार करते हो तेरे जाफा का
बहाते हो तुम खून एहले वफ़ा का
बहाते हो तुम खून एहले वफ़ा का

ये नागन सी जुल्फे ये ज़हरीली नज़रे
ये नागन सी जुल्फे ये ज़हरीली नज़रे
वो पानी ना मांगे ये जिसको भी डस ले
वो पानी ना मांगे ये जिसको भी डस ले

वो लुट जाए जो तुमसे दिल को लगाए
वो लुट जाए जो तुमसे दिल को लगाए
फिरे हसरतों का जनाजा उठाए
फिरे हसरतों का जनाजा उठाए

है मालूम हमको तुम्हारी हकीकत
है मालूम हमको तुम्हारी हकीकत
मुहब्बत के परदे में करते हो नफरत
मुहब्बत के परदे में करते हो नफरत

है मालूम हमको तुम्हारी हकीकत
है मालूम हमको तुम्हारी हकीकत
मुहब्बत के परदे में करते हो नफरत
मुहब्बत के परदे में करते हो नफरत

कही और जाके अदाए उझालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो
काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

दीवाना मेरा दिल है दीवाने को क्या कहिए
दीवाना मेरा दिल है दीवाने को क्या कहिए
ज़ंजीर में जुल्फों की फस जाने को क्या कहिए

काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो
काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

ये झूटी नुमाइश ये झूटी बनावट
ये झूटी नुमाइश ये झूटी बनावट
फरेब-ए-नज़र है नज़र की लगावट
फरेब-ए-नज़र है नज़र की लगावट

ये सुन्दल से केसू ये अरीश गुलाबी
ये सुन्दल से केसू ये अरीश गुलाबी
ज़माने में लायेंगे इक दिन खराबी
ज़माने में लायेंगे इक दिन खराबी

फ़ना हमको करदे ना ये मुस्कुराना
फ़ना हमको करदे ना ये मुस्कुराना
अदा काफिराना चालान जालिमाना
अदा काफिराना चालान जालिमाना

दिखाओ ना ये इशवाओ नाज़ हमको
दिखाओ ना ये इशवाओ नाज़ हमको
सिखाओ ना उल्फत के अंदाज हमको
सिखाओ ना उल्फत के अंदाज हमको

किसी और पर ज़ुल्फ़ का जाल डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो
काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो
काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालो

Kali Kali Zulfon Lyrics in Hindi Karaoke Video Track

Credit:

Lyricist : Ustad Nusrat Fateh Ali Khan,
Singer : Ustad Nusrat Fateh Ali Khan,
Music Director : Various Artist,

For more Beautiful Song Lyrics

Info:

The song Kali Kali Zulfon Lyrics in Hindi. काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो Qawwali is by a famous qawwal and iconic Pakistani singer Ustad Nusrat Fateh Ali Khan. The releasing date of this qawwali is in 1983 as part of his album, "Tumhain Dillagi Bhool Jani Pare Gi".

The lyrics of the qawwali are written by traditional poet Amir Khusro. The song has a unique blend of Sufi poetry and traditional music, which has made it popular among fans of Pakistani qawwali music. The song is about the beauty of a woman and her long hair and the feelings of a lover for her.

Nusrat Fateh Ali Khan (October 13, 1948 – August 16, 1997) was a Pakistani musician, primarily a singer of Qawwali, the devotional music of the Sufis. Considered one of the greatest voices ever recorded, he possessed an extraordinary range of vocal abilities and could perform at a high level of intensity for several hours.