Tu Mera Janu Hai Lyrics - तू मेरा जानू है तू मेरा दिलबर है

This is song Tu Mera Janu Hai Lyrics in Hindi. तू मेरा जानू है तू मेरा दिलबर है song from 1983 Hindi Movie Hero.

मेरा जानम मेरा साजन
मेरा साजन मेरा बालम
मेरा बालम मेरा मजनू
मेरा मजनू मेरा राँझा
जानू...

तू मेरा जानू है तू मेरा दिलबर है
तू मेरा जानू है तू मेरा दिलबर है
मेरी प्रेम कहानी का तू हीरो है
पर प्रेम ग्रन्थ के पन्नों पर
अपनी तक़दीर तो ज़ीरो है...

तू मेरा जानू है तू मेरा दिलबर है
मेरी प्रेम कहानी का तू हीरो है
पर प्रेम ग्रन्थ के पन्नों पर
अपनी तक़दीर तो ज़ीरो है...

दिल वालों में न कोई अमीर होता है न गरीब होता है
किसी किसी को ये प्यार नसीब होता है
किसी किसी को ये प्यार नसीब होता है
दिल की दुनिया से ये दुनिया दूर होती है दिल क़रीब होता है
कोई कोई ऐसा खुशनसीब होता है
कोई कोई ऐसा खुशनसीब होता है
तेरी बातें तू ही जाने मैं तो बस इतना जानूँ
जानू... जानू... जानू...
तू मेरा जानू है तू मेरा दिलबर है
मेरी प्रेम कहानी का तू हीरो है
पर प्रेम ग्रन्थ के पन्नों पर
अपनी तक़दीर तो ज़ीरो है...

प्रेमी के हाथों में प्रेम लकीर होती है, तहरीर होती है
नहीं नहीं आँखों में तसवीर होती है
प्यार जो करते हैं जीनकी तक़दीर होती है, जागीर होती है
कुछ भी हो लेकिन राँझे की हीर होती है
कुछ भी हो लेकिन राँझे की हीर होती है
ये सब किस्से हैं पुराने मैं तो बस इतना जानूँ
कि प्रेम ग्रन्थ के पन्नों पर अपनी तक़दीर तो ज़ीरो है
कि प्रेम ग्रन्थ के पन्नों पर तू मेरा हीरो है

कितना पापी है तू मुझे प्यार करता है, इक़रार करता है
याद तुझे इक पल में दिल सौ बार करता है
देखें कौन जुदा हमको दिलदार करता है इंकार करता है
प्यार कहाँ लोगों का इंतज़ार करता है
तेरी बातें तू ही जाने मैं तो बस इतना जानूँ
जानू जानू जानू जानू जानू जानू..............

मैं तेरा जानूँ हूँ तू मेरी दिलबर है
मैं तेरा जानूँ हूँ तू मेरी दिलबर है
पर प्रेम ग्रन्थ के पन्नों पर
अपनी तक़दीर तो ज़ीरो है...

Tu Mera Janu Hai Lyrics Video

Credit:

Lyricist: Anand Bakshi
Singer: Manhar Udhas, Anuradha Paudwal
Music Director: Laxmikant Pyarelal
Movie: Hero (1983)
For more songs Beautiful Song Lyrics

Tag:

Tu Mera Janu Hai Lyrics in Hindi by Anand bakshi, music by Laxmikant Pyarelal and Singer Manhar Udhar and Anuradha Paudwal.

Hero song tu mera janu hai,tu mera janu hai (remix), tu mera janu hai song, Hero song tu mera janu hai video, tu mera janu hai jhankar, Hero song tu mera jaanu hai tu mera dilbar song, tu mera jaanu hai tu mera dilbar songs, तू मेरा जानू है तू मेरा दिलबर है.

NextGen Digital Welcome to WhatsApp chat
Howdy! How can we help you today?
Type here...