Tum Agar Mujhko Na Chaho Lyrics – तुम किसी और को चाहोगी तो

Tum Agar Mujhko Na Chaho Lyrics – तुम किसी और को चाहोगी तो song from the 1963 bollywood movie Dil Hi To Hai.

तुम अगर मुझको न चाहो तो कोई बात नहीं
तुम किसी और को चाहोगी तो मुश्किल होगी

अब अगर मेल नहीं है तो जुदाई भी नहीं
बात तोड़ी भी नहीं तुमने बनाई भी नहीं
ये सहारा ही बहोत है मेरे जीने के लिए
तुम अगर मेरी नहीं हो तो पराई भी नहीं
मेरे दिल को न सराहो मेरे दिल को न सराहो
तो कोई बात नही तो कोई बात नही
गैर के दिल को सराहोगी तो मुश्किल होगी

तुम हसीं हो, तुम्हें सब प्यार ही करते होंगे
मैं जो मरता हूँ तो क्या और भी मरते होंगे
सब की आँखों में इसी शौक़ का तूफां होगा
सब के सीने में यही दर्द उभरते होंगे
मेरे ग़म में ना कराहो मेरे ग़म में ना कराहो
तो कोई बात नहीं तो कोई बात नहीं
और के ग़म में कराहोगी तो मुश्किल होगी

फूल की तरह हँसो, सब की निगाहों में रहो
अपनी मासूम जवानी की पनाहों में रहो
मुझको वो दिन ना दिखाना तुम्हें अपनी ही कसम
मैं तरसता रहूँ तुम गैर की बाँहों में रहो
तुम जो मुझसे ना निबाहो तुम जो मुझसे ना निबाहो
तो कोई बात नहीं तो कोई बात नहीं
किसी दुश्मन से निबाहोगी तो मुश्किल होगी

Scroll to Top