Surmayi Akhiyon Mein Lyrics – सुरमई अँखियों में नन्हा मुन्ना एक

This is song Surmayi Akhiyon Mein Lyrics in Hindi and English. सुरमई अँखियों में नन्हा मुन्ना एक सपना दे जा रे song from 1983 Hindi Movie Sadma.

सुरमई अँखियों में
नन्हा मुन्ना एक सपना दे जा रे
निंदिया के उड़ते पाख़ी रे
अँखियों में आजा साथी रे

सच्चा कोई सपना दे जा
मुझको कोई अपना दे जा
अंजाना सा, मगर कुछ पहचाना सा
हल्का फुल्का शबनमी
रेशम से भी रेशमी
सुरमई अँखियों में …

रात के रथ पर जानेवाले
नींद का रस बरसाने वाले
इतना कर दे कि मेरी आँखें भर दे
आँखों में बसता रहे
सपना ये हँसता रहे
सुरमई अँखियों में

Rate Lyrics
Scroll to Top