This is song Jeevan Se Bhari Teri Aankhen Lyrics in Hindi And English. जीवन से भरी तेरी आँखें song from the 1970 Hindi Bollywood Movie Safar.
जीवन से भरी तेरी आँखें
मजबूर करे जीने के लिए
सागर भी तरसते रहते हैं
तेरे रूप का रस पीने के लिए
तस्वीर बनाए क्या कोई
क्या कोई लिखे तुझ पे कविता
रंगों छंदों में समाएगी
किस तरह से इतनी सुन्दरता
एक धड़कन है तू दिल के लिए
एक जान है तू जीने के लिए
मधुबन की सुगंध है साँसों में
बाहों में कमल की कोमलता
किरनों का तेज है चहरे पे
हिरनों की है तुझ में चंचलता
आँचल का तेरे है तार बहुत
कोई चाक जिगर सीने के लिए